पिता-पुत्र सहित तीन पर हमले के चार आरोपित गिरफ्तार, तलवार बरामद

Update: 2025-09-11 12:53 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के पीथास गांव में पिछले दिनों पिता-पुत्र सहित तीन लोगों पर हमले के आरोपित चार लोगों को बागौर पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात में काम ली तलवार बरामद की है। चारों आरोपितों को अदालत में पेश करने पर जेल भेज दिया गया।

बागौर थाने के सहायक उप निरीक्षक ताज मोहम्मद ने बताया कि पीथास निवासी धन्नालाल कीर, उनके बेटे उदयलाल व दामाद राकेश पर चार लोगों ने मारपीट कर तलवार से हमला कर दिया था। इसे लेकर कैलाश कीर ने केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में उदयलाल दरोगा, भैंरूलाल दरोगा, किशन व पिंटू दरोगा को गिरफ्तार कर हमले में काम ली तलवार व लाठी बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

Similar News