बजरी माफियाओं पर कार्रवाई- पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त, चालक भागे
भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस की बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी के तहत आज पुलिस ने पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त की है।
बीगोद थाने के दीवान सतपाल ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने जालिया के नजदीक बीलिया क्षेत्र से बजरी दोहन व परिवहन में लगी एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। चालक भागने में सफल रहे।
इसी तरह रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने पनोतिया क्षेत्र स्थित कोठारी नदी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुये बजरी परिवहन करती तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। पुलिस अब फरार चालकों की तलाश कर रही है।