भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक को करंट लगा, जबकि दूसरे की सडक़ हादसे में जान गई।
आसींद थाने के एएसआई मुरलीधर शर्मा ने बताया कि लाडपुरा, मेफलियास निवासी रोशन गुर्जर 22 पुत्र बनाराम गुर्जर शनिवार को खेत पर मोटर चलाने गया, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना हनुमाननगर थाना इलाके में हुई। दीवान कालूराम ने बताया कि बारां जिले के अटरू थाना अंतर्गत गायत्रीनगर निवासी नवल 28 पुत्र छोगा रावल को बाइक पर देवली से गांव जाते समय भूतियाखेड़ा के पास डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में नवल की मौत हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।