भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के लुहारिया गांव के एक किसान की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई।
मांडल चौकी प्रभारी एएसआई कैलाश धाभाई ने बताया कि लुहारिया निवासी भैंरूलाल 52 पुत्र गंगाराम गाडरी रविवार को खेत पर कृषि कार्य करने गया था। जहां उसे मोटर चलाते वक्त स्टार्टर से करंट लगा, जिससे वह अचेत हो गया। भैंरू को परिजन जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सज्ञैंप दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस ने जांच शुरु कर दी।