भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सहाड़ा कस्बे में पश्चिम बंगाल के एक युवक की अल सुबह अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद यहां जिला अस्पताल में मौत हो गई।
गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का समीम अख्तर शेख अभी सहाड़ा में रहकर आरसीसी कार्य कर रहा था। मंगलवार अल सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई। समीम को गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।