उदलियास। नवरात्र के पहले दिन ही आकोला जिले के 758 कोटा बाईपास मार्ग पर आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। हजारों की संख्या में श्रद्धालु जय माता दी के जयकारे लगाते हुए जोगणिया माता के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकले। हाथों में माता की चुन्नी और झंडा लिए भक्तों की लंबी कतारें श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बन गईं।
पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए जोगणिया सेवा समिति आकोला ने एक नई पहल की है। समिति द्वारा पदयात्रियों के बैग और हाथों में रेडियम पट्टियाँ बांधी गई हैं, ताकि रात के समय तेज रफ्तार वाहनों को दूर से ही पदयात्री नजर आ सकें। समिति सदस्य सांवर जाट ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से इसलिए की गई है ताकि पदयात्रियों को सड़क पर किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाया जा सके।