भीलवाड़ा.शिविरा पंचांग के अनुसार राजस्थान के एकल पारी राजकीय विद्यालयों में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक विद्यालय संचालन का समय 7:30 से 1:00 बजे तक एवं 1 अक्टूबर से एकल पारी विद्यालयों का समय 10:00 बजे से 4:00 तक का रहेगा, परंतु राज्य के अधिकांश जिलों में अभी भी गर्मी का दौर चल रहा है कुछ जिलों में तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में भी व्यवधान रहता है। शिविरा पंचांग के अनुसार विद्यालयों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश रहेगा। अतः राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने राज्य के शिक्षा मंत्री को पत्र देकर मध्यावधि अवकाश प्रारंभ होने तक एकल पारी राजकीय विद्यालयों का समय विद्यार्थियों ओर अध्यापक हित में यथावत 7:30 से 1:00 बजे तक रखने का आदेश जारी करवाने की मांग की है।