भीलवाड़ा, । अ.वि.वि.नि.नि.लि. के सहायक अभियंता राम मिलन यादव ने बताया कि पंचवटी, छोटी हरनी, बड़ी हरनी, ओडो का खेड़ा, हरनी महादेव, काईन हाउस, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, जमुना विहार, कुमुद विहार-1,2,3, तेरापंथ नगर, आदित्य विहार, मंगरॉप रोड, समेलिया फाटक, पाम रिसोर्ट, होटल ग्लोरिया इन, समता रिसोर्ट, होटल श्रीलोक, प्रगति नगर, महेश भवन, चित्रकूट नगर, विजय सिंह पथिक नगर आर सेक्टर ,महिला आश्रम कॉलेज, आयाम बिल्डिंग व दरगाह के आस पास से सम्बंधित क्षेत्र में 30 सितंबर को प्रातः 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।