भीलवाड़ा । शहर के कपड़ा उद्योग से जुड़े व्यापारियों ने प्रोसेस हाउसों द्वारा लिए जा रहे एकतरफ़ा निर्णयों के विरोध में बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को होटल हरियाली में आयोजित हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में लगभग 120 व्यापारियों ने भाग लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वे मंगलवार से कपड़ा प्रोसेसिंग के लिए नहीं भेजेंगे। इस निर्णय से भीलवाड़ा के कपड़ा उद्योग में बड़े उठापटक की आशंका है।
व्यापारियों ने प्रोसेस हाउसों के रवैये के प्रति गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उनका मानना है कि प्रोसेस हाउस मनमाने ढंग से नियम लागू कर रहे हैं, जिससे व्यापारियों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। इस गंभीर मसले पर आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक में सर्वसम्मति से एक 15 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है। यह समिति प्रोसेस हाउसों से बातचीत करेगी और आगे के उचित निर्णय लेगी।
बैठक में शिव सोडानी,संतोष आगाल,सुशील चौरडिया, गोपाल झंवर, नंदू झंवर,कैलाश बिरला, दीपक बंसल, योगेश बियानी, पुनीत कोठारी, सौरभ बेसवाल,सुरेश जाजू, अविनाश सोमानी, महेश हूरकट, शिरीष जैन, रामपाल असावा सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जो शहर के कपड़ा व्यापार में अपनी बड़ी पहचान रखते हैं।