कबराड़ि‍या झातला माताजी मेले में आज भव्य भजन संध्या

Update: 2025-10-07 11:16 GMT

कबराड़‍िया (राकेश जोशी)। झातला माताजी के वार्षिक मेले में आज शाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संत सानिध्य में महेंद्र पूरी  महाराज (आसपहाड़ दरबार) और सुरेश दास महाराज (सवाई भोज मंदिर) भी भाग लेंगे।

भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। कार्यक्रम में शामिल कलाकारों में — पूरण गुर्जर, राखी रंगीली, हंसा रंगीली, ममता चौधरी, घनश्याम गेगा खेड़ा ग्रुप, बबलू शर्मा एंड पार्टी, विनोद सुखवाल अपनी विशेष प्रस्तुतियां देंगे।

Tags:    

Similar News