भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा तहसील की बरन पंचायत में 9 अक्टूबर 2025 को संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम संबंधित पंचायत के प्रशासक (सरपंच) एवं आयोजन कमेटी द्वारा रखा गया था,जिसमें शाहपुरा विधायक द्वारा जूते पहनकर प्रतिमा का अनावरण करके अपमान किया गया।
भीम आर्मी जिला अध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा का इस तरीके से अपमान करके अनावरण करना समूचे जिले में अंबेडकर अनुयायियों में रोष व्याप्त हैं। एक विधायक द्वारा किया गया कृत्य निंदनीय हैं।
जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि विधायक द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण जूते पहनकर अपमान करना, महापुरुषों का गौर अपमान है ,विधायक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा उनके खिलाफ में मुकदमा कराया जाएगा।