शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान-: पनीर, नमकीन, घी के नमूने लिये

Update: 2025-10-14 13:03 GMT

 भीलवाड़ा । दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जिले में ्शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान् के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल ने जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों से 5 खाद्य नमूने लिये।

टीम ने मैसर्स दिलीप डेयरी, सिंधु नगर से पनीर का एक नमूना, मैसर्स विनोद कुमार नरेन्द्र कुमार, बागोर से नमकीन का एक नमूना, मैसर्स आजाद एजेंसीज, भोपालगंज से घी (ब्रांड महान व पतंजलि) के दो नमूने और मैसर्स मातेश्वरी मसाला एवं किराणा डिपार्टमेंटल से घी (ब्रांड डेयरी मिल्क) का एक नमूना लिया। सभी नमूने जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतु भेजे गये हैं। रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी और प्रयोगशाला सहायक प्रेमदत्त शर्मा की टीम ने यह कार्रवाई की। डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने आमजन से अपील की गई कि यदि कहीं मिलावटी खाद्य पदार्थ बनते या बेचे जाते हैं तो इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष नंबर 9462819999 या 01482-232643 पर दें। 

Similar News