कृषि कार्य करते दो, अचानक तबीयत बिगडऩे से एक की मौत

Update: 2025-10-14 15:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में कृषि कार्य करते समय दो, जबकि अचानक तबीयत बिगडऩे से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि माताजी का खेड़ा निवासी हेमराज 26 पुत्र अंबालाल गुर्जर मंगलवार सुबह खेत पर सिंचाई करने गया। जहां मोटर चलाते समय स्टार्टर से उसे करंट लगा। अचेत हो जाने से उसे आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह एक अन्य घटना बनेड़ा थाना इलाके में हुई। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सोमसियास निवासी नौसी 40 पत्नी नंदालाल गुर्जर व को खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले जंतु ने काट लिया। इसके चलते नौसी की मौत हो गई।

उधर, एमजीएच सूत्रों के अनुसार, जूना गुलाबपुरा निवासी कालूराम 30 पुत्र रामनाथ जाट की अचानक तबीयत बिगडऩे से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Similar News