भीलवाड़ा BHNअभी हाल ही में एस एम एस हास्पिटल में हुए हादसे में आग ने आठ लोगो को लील लिया। अगर हास्पिटल मैनेजमैंट समय पर ध्यान दे देता और मुस्तेद रहता तो शायद यह हादसा टल जाता । भीलवाड़ा मे इन दिनों मल्टी स्टोरी इमारतो का चलन बढ़ता जा रहा है । इन बिल्डिगों में अग्निशमन की व्यवस्था की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है ।कई इमारतों में अग्निशमन के साधन नही है और जहा है, वे संचालित नहीं है या यो कहे तो अभी तक इनमें से कई इमारतों में अग्निशमन की टेस्टिंग भी नहीं हुई है । समय रहते भीलवाड़ा में भी बड़ी बड़ी इमारतों , कोम्प्लेक्सों या होटलो इत्यादि में अग्निशमन के साधनो पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी शहर में कोई हादसा हो सकता है।