अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई-दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और तीन खाली ट्रॉली भी जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन।बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। पीथास और सोलंकिया खेड़ा क्षेत्र से अवैध रूप से बजरी ले जा रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को बजरी सहित जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा तीन खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को एम.वी. एक्ट की धारा के तहत जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी देवराज सिंह के अनुसार, अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर वाहनों को पकड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध बजरी परिवहन करने वालों पर अब सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।