बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करे शिक्षक- डांगी

Update: 2025-12-20 11:18 GMT

भीलवाड़ा। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का प्रयास करेंगे तब बच्चे भावी राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर सकेंगे। यह उदगार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के राजस्थान विद्यापीठ डबोक में उद्घाटन अवसर पर मावली विधायक पुष्कर डांगी ने व्यक्त किये। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रघुवीर मीणा ने कहा कि राज्य का शिक्षा विभाग सकारात्मक पहल नहीं कर रहा है शिक्षक कर्मशील बनकर के बच्चों का निर्माण करें तभी देश आगे बढ़ सकेगा।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यापीठ के कुलधिपति भंवरलाल गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक की भूमिका बच्चों में अच्छे संस्कार की है मेहनत में शिक्षक कोई कसर नहीं छोड़ता है फिर देखा जाए तो शिक्षक का सम्मान विश्वविद्यालय व कॉलेज के प्रोफेसर से बहुत कम है। हमारा संकल्प होना चाहिए कि हमें बच्चों अधिकार से नहीं दिल से अच्छी शिक्षा की जरूरत है तभी हम आमजन का दिल जीत कर बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता का विकास कर सकते हैं। पूर्व विधायक त्रिलोक पुर्बिया ने कहा कि बच्चों का चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी शिक्षक अच्छे से निभाएगा तो देश तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा।

प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि हम लगातार शिक्षकों की सेवारत मांगों के प्रति संगठन राज्य सरकार से संघर्ष कर रहा है लेकिन सरकार की शिक्षा के प्रति नकारात्मक कार्य शैली से शिक्षक पीड़ित है। अगर कोई राहत नहीं दी तो संगठन आर पार का संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगा, विशिष्ट अतिथि शिव सिंह सारंगदेवोत वाइस चांसलर ने कहा कि आज हमारे देश में शिक्षकों सम्मान कम है लेकिन अगर विदेश में देखा जाता है तो सम्मान बहुत है इसलिए बच्चों के चरित्र निर्माण के साथ शिक्षकों को दायित्व निभाना चाहिए। जिला महासचिव एवं संरक्षक श्यामलाल आमेटा ने कहा कि राज्य का एकमात्र संगठन है जिन्होंने शिक्षक शिक्षार्थी हित में निर्णय लिया है संघर्षशील सोच के साथ शिक्षकों की मांगों के प्रति संगठन की प्रगतिशील सोच रही है। सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी ने शिक्षकों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आज सरकार की शिक्षक हित में कोई रुचि नहीं रही है। प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि सरकार की शिक्षकों की वेतन विसंगति व सेवारत मांगों के प्रति रुचि नहीं होना साथ ही एस आई आर में बी एल ओ की मौत पर सरकार का कठोर रवैया निंदनीय है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छीराम गुर्जर ने शिक्षकों में चेतना भरने की जरूरत बताई और कहा कि हमें लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। आभार विजय कुमार आमेटा जिला मंत्री जिलाध्यक्ष एवं संयोजक नरेंद्र कुमार आमेटा ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर नलीन शर्मा, शिवचरण शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इनामुल हक कुरैशी, अशोक त्रिवेदी, बालकृष्ण मीणा, महिला मंत्री प्रीति गुर्जर, वीरेंद्र झाला, शैतान सिंह आढा, शंकर सिंह राजपूत, उदयलाल डामोर आदि ने भी संबोधित किया। भीलवाड़ा से जिलाध्यक्ष अशोक जीनगर जिला मंत्री नलिन शर्मा और ललित जोशी, सुरेश शर्मा, जगदीश राजोरा, मंजू पारीक आदि के नेतृत्व में 101 शिक्षकों ने सम्मेलन में भाग लिया।

Tags:    

Similar News