मेजा बांध में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
भीलवाड़ा। शनिवार दोपहर मेजा बांध में एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने डैम में तैरता हुआ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। डैम के बाहर मृतक के जूते, जैकेट और चश्मा पड़े हुए थे।
पुलिस ने ग्रामीणों और एनडीआरएफ की मदद से शव को डैम से बाहर निकाला और अस्पताल की मोर्च्युरी में भिजवाया। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मृतक की पहचान बापू नगर निवासी नरेंद्र (67) पुत्र ओंकार लाल जैन के रूप में की।
नरेंद्र के भतीजे राजेश ने बताया कि नरेंद्र मेजा डैम पर घूमने आए थे। गेज देखते समय शायद उनका पैर फिसल गया और वह डैम में गिर गए। शव मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
बताया जा रहा है कि नरेंद्र पिछले लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और संभवतः इसी कारण उन्होंने डैम में कूद कर आत्महत्या की हो। हालांकि मौत के सटीक कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।