आकोला (रमेश चन्द डाड) त्रिवेणी धाम में कालसर्प दोष निवारण त्रिवेंणी धाम में पंडित विजय शास्त्री दुर्गा शंकर जी भट्ट शिव प्रकाश भट्ट पंकज भट्ट कमलेश जी द्वारा विधि विधान से पूजा की पूजा पाठ व महा रुद्राभिषेक किया भक्तों की भीड़ उमड़ रही है भक्त नाश्ते जाते हुए भोलेनाथ जी के दर्शन करने में बड़े मग्न हो रहे थे भक्तों ने भोलेनाथ को पुष्प आग धतूरा बेलपत्र चढ़ा कर पूजा की मां आरती की मां आरती करने के बाद भक्तों ने प्रसाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया इसमें भक्तों ने बहुत आनंद लिया मछलियों को गुड भूगडा व कबूतरों का दाना डाला