आसींद। गांधी चौक स्थित अटला किराना स्टोर सोमवार देर रात आग की भेंट चढ़ गया। रात करीब 11 बजे लगी आग ने देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में लाखों रुपये का किराना सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक आइटम जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण पटाखों के कारण शार्ट सर्किट या आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गांधी चौक क्षेत्र से धुआं उठता दिखाई दिया। राहगीरों ने तुरंत दुकान मालिक तेजमल रांका और पुलिस को सूचना दी। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। आसपास के लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी की बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन लपटें तेज होती चली गईं।सूचना मिलते ही आसींद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से निजी टैंकरों और अग्निशमन वाहनों की सहायता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था।