बाल प्रतिभा ‘अध्विक अटल’ ने रचा नया कीर्तिमान

Update: 2025-10-23 17:28 GMT


भीलवाड़ा,शहर की नन्ही प्रतिभा अध्विक अटल, आयु मात्र 3 वर्ष 2 माह, ने अपनी अद्भुत स्मरण शक्ति और तीव्र बुद्धि के बल पर “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” तथा “इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स” में अपना नाम दर्ज कराया है। अध्विक ने मात्र 44 सेकंड में 46 प्रश्नों के सही उत्तर देकर यह अद्वितीय रिकॉर्ड बनाया है।

इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि अध्विक की असाधारण एकाग्रता, सीखने की जिज्ञासा और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। उनकी इस सफलता ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।

परिवार का कहना है कि अध्विक में प्रारंभ से ही ज्ञान के प्रति गहरी रुचि और तेज़ स्मरण शक्ति देखी गई है। यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे भीलवाड़ा और राजस्थान के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

Tags:    

Similar News