भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। पंडेर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की खेत पर सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार मगनपुरा निवासी बालूराम 72 पुत्र रामा रेगर को खेत पर कृषि कार्य करते समय सांप ने डस लिया। इसके चलते बालू राम की तबीयत बिगड़ गई । उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पंडेर पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।