खेमाणा में क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन में अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह हुए शामिल, मेवाड़ की धरती पर पहली बार पहुंचे

Update: 2025-11-03 03:01 GMT


भीलवाड़ा (कैलाश चंद्र शर्मा)।

मेवाड़ की पावन धरती खेमाणा में सती माता सेवा संस्थान द्वारा आयोजित क्षत्रिय सामूहिक विवाह सम्मेलन इस बार खास रहा, क्योंकि इसमें हिंदी और साउथ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पहला अवसर था जब अनूप सिंह मेवाड़ की वीरभूमि पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत में समाज के लोगों में खासा उत्साह देखा गया।

समाजसेवी जगदीश सिंह भाणुजा ने बताया कि यह क्षत्रिय समाज के लिए गर्व का विषय है कि अनूप सिंह जैसे लोकप्रिय अभिनेता ने समाज के इस बड़े आयोजन में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज में एकता, संस्कार और परंपरा के संदेश को और मजबूत करता है।

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह ने कहा,

> “मेरे लिए मेवाड़ की वीरभूमि पर आना और सामूहिक विवाह सम्मेलन का हिस्सा बनना गौरव का विषय है। अपने समाज के बीच आकर वर-वधू को आशीर्वाद देना मेरे लिए सम्मान की बात है। ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखते हैं और नई पीढ़ी को अपने मूल्यों से जोड़ते हैं।”

आयोजन समिति के अध्यक्ष फतेह सिंह खेमाणा, जो सती माता पुजारी भी हैं, ने बताया कि यह सम्मेलन का 13वां आयोजन है। अब तक 1300 से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंध चुके हैं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज में एकता, संस्कार और परंपरा को सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग, वर-वधू पक्ष और आमजन उपस्थित रहे।

महेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि ठाकुर अनूप सिंह हमारे समाज की आन, बान और शान हैं, और उनका मेवाड़ आगमन सभी के लिए गौरव का क्षण है।

खेमाणा का यह सामूहिक विवाह सम्मेलन सामाजिक एकता और संस्कृति का ऐसा उदाहरण बना, जिसने पूरे मेवाड़ में संदेश दिया कि परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकती है।

Similar News