ट्रक-कार में जोरदार भिड़ंत, दो गंभीर घायल, पाली से जा रहे थे सांवरिया सेठ के दर्शन करने

Update: 2025-11-15 03:56 GMT

मांडल। शनिवार बड़े तड़के मांडल रेलवे ओवरब्रिज के घुमावदार मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों पाली से सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे।

घटना इतनी भयावह थी कि कार पुलिया की रेलिंग से टकराकर लटकने की स्थिति में पहुँच गई। घनीमत रही कि कार ओवरब्रिज से नीचे नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह हुए घायल

शंकर पुत्र कानाराम माली, उम्र 35 वर्ष

पंकज पुत्र झालाराम, निवासी सोजत सिटी

हादसे की सूचना मिलते ही मांडल पुलिस मौके पर पहुँची। साथ ही 108 एम्बुलेंस टीम के पायलट प्रभु प्रजापत और मेल नर्स गिरिराज पायक ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और तुरंत महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय, भीलवाड़ा पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है। मांडल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।


Similar News