मांडल में युवक से मारपीट का मामला: शांतिभंग के आरोप में दो गिरफ्तार, एससीएसटी एक्ट में एफआईआर
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल कस्बे में रविवार को हुए झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक से गंभीर मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पीड़ित की रिपोर्ट पर एससीएसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर के समय आधा दर्जन युवक पंजाब सिंध बैंक के पास स्थित एक दुकान पर पहुंचे। वहां एक युवक पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान रैगर मोहल्ला निवासी रामदेव पुत्र कल्याणमल रैगर दुकान के बाहर खड़ा था। उसने बीच बचाव करते हुए युवकों से मारपीट का कारण पूछा, जिस पर आरोपितों ने उस पर भी हमला कर दिया।
हमले में रामदेव की नाक पर गंभीर चोट आई और उसकी नाक की हड्डी टूट गई। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से पवन और धर्मराज को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पवन, धर्मराज और अन्य साथियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।