भीलवाड़ा। भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 23 से 29 नवंबर 2025 तक लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 15 स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होने वाली 19वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड डायमंड जुबिली जंबूरी के लिए भीलवाड़ा से दल रवाना हो गया।
इस जंबूरी में राजस्थान के करीब 1600 स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर्स भाग लेंगे। भीलवाड़ा जिले से कुल 45 सदस्य शामिल हो रहे हैं। इनमें पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर की 16 गाइड (प्रभारी अमर ज्योति), कुडोज किड्स स्कूल की 8 गाइड (प्रभारी मधुबाला यादव), 8 स्काउट (प्रभारी हंसराज यादव) और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाइन के 8 स्काउट (प्रभारी महावीर कुमावत) शामिल हैं।
दल की बस को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मंडल अजमेर डॉक्टर महावीर कुमार शर्मा, सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट और पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापुनगर के प्रधानाचार्य ने नगर विकास न्यास कार्यालय के सामने से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जंबूरी में सभी प्रतिभागी कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग, शिविर ज्वाल, प्रदर्शनी सहित कई विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।