कोठारी को मिला राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व

Update: 2025-11-17 16:30 GMT

भीलवाड़ा। बीकानेर में 15–16 नवम्बर 2025 को आयोजित भारतीय परिवहन मज़दूर महासंघ के 26वें त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन में नई अखिल भारतीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें भीलवाड़ा से दिनेश कोठारी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय मंत्री का दायित्व सौंपा गया।

इस नियुक्ति के उपलक्ष्य में आज भीलवाड़ा इकाई (दसे) द्वारा राजेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में भीलवाड़ा आगार के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर शाखा सचिव महेश पारिक, संभागीय उपाध्यक्ष डिगराज सिंह, गोविंदराम शर्मा, पंकज व्यास, टीकम खटीक, भंवर गोस्वामी, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह सहित कई कर्मचारियों ने सम्मान किया।

Similar News