कोटा–मंदसौर–कोटा ट्रेन में दो सामान्य कोच और एक एसी चेयर की कार स्थायी रूप जोड़े
भीलवाड़ा। हलचल। मांडलगढ़ होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 19816/19815 कोटा–मंदसौर–कोटा एक्सप्रेस की कोच संरचना में रेलवे ने स्थायी बदलाव किया है। यह परिवर्तन 11 दिसंबर 2025 से लागू होगा। यात्रियों की सुविधा और क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रेन में दो सामान्य कोच और एक एसी चेयर कार स्थायी रूप से जोड़ी गई है।
संशोधित संरचना के अनुसार ट्रेन में अब 6 सामान्य कोच, 1 एसी चेयर कार और 2 स्लीपर कोच रहेंगे। कुल मिलाकर यह रेलसेवा अब 11 कोचों के साथ संचालित होगी।