भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मांडलगढ़ थाना सर्किल में गुरुवार शाम को घटित सडक़ हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक राम सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के सरवाड़ निवासी पिंटू 28 पुत्र नाथू भील व दरीबा, कोटड़ी निवासी नारायण 22 पुत्र गणेश गाडरी गुरुवार शाम बाइक पर सवार होकर लाडपुरा से मांडलगढ़ की ओर जा रहे थे। रातियाखेड़ा पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दोनों युवक घायल हो गये। इन्हें मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पिंटू भील की हालत गंभीर बताई गई है।