बीमार व्यक्ति ने तोड़ा दम, शव की पहचान के प्रयास में जुटी पुलिस

Update: 2025-11-21 14:32 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पिछले दिनों बीमारी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हुये अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति ने शुक्रवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक मुस्लिम समुदाय से होने की बात कही गई है। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, करीब 60 वर्षीय व्यक्ति चार-पांच दिन पूर्व बीमार हालत में अस्पताल पहुंचा, जिसे भर्ती कर लिया गया। इसके बाद से बुजुर्ग का उपचार किया जा रहा था। शुक्रवार को इस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

Similar News