पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई-: मादक पदार्थ तस्करी मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार

Update: 2025-11-21 14:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार दो आरोपितों को करते हुए दो फरार आरोपियों को कोटड़ी पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। आरोपितों को न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

इन मामलों में थे आरोपित वांछित

अठारह अगस्त और चौदह अक्टूबर को पुलिस थाना काछोला और बडलियास ने अलग-अलग कार्रवाई में क्रमश: छियालिस किलोग्राम और 54.३ किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया था। इन मामलों में तस्कर कैलाश चन्द्र जाट और लादु लाल देवासी को गिरफ्तार कर तस्करी में उपयोग में ली गई स्विफ्ट और क्रेटा गाडिय़ां भी जब्त की गई थीं।

जांच के दौरान पाया गया कि अवैध मादक पदार्थ परिवहन में गोपाल लाल बंजारा और विनोद कुमार उर्फ भाउ भी शामिल थे। प्रकरण दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी लगातार ठिकाने बदलकर फरारी काट रहे थे। विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी महावीरप्रसाद मीणा, मनीष कुमार, अर्जुनराम, राकेश ने अंजाम दिया। 

Similar News