आधी रात को साइकिल से घर लौट रहे किसान की सडक़ हादसे में मौत

Update: 2025-11-21 14:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के हनुमाननगर थाना इलाके में आधी रात को खेत से साइकिल पर घर जा रहे किसान की सडक़ हादसे में मौत हो गई। शव, पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि कोटा रोड़ हनुमान नगर निवासी प्रेम पुत्र सोजीराम मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके काका नंदकिशोर 45पुत्र मांगीलाल मीणा गुरुवार रात खेत पर गये थे। रात करीब साढ़े तीन बजे वे, साइकिल पर खेत से घर लौट रहे थे। टीकड़ पेट्रोल पंप के पास उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वे, गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल नंदकिशोर को उपचार के लिए देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भतीजे प्रेम की रिपोर्ट पर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Similar News