अजमेर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला, मोत

Update: 2025-12-10 17:05 GMT


गुलाबपुरा   बुधवार रात बांदनवाड़ा से बिजयनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर पुलिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे वाले स्थान पर बाइक के परखच्चे उड़ गए और एक युवक का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पहचान में भी मुश्किल हुई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद रुका नहीं और वाहन सहित फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बांदनवाड़ा पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अस्पताल में रखवाया गया। पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह किया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक बांदनवाड़ा पुलिया से उतरकर बिजयनगर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कुचलते हुए आगे निकल गया।चौकी प्रभारी गिरधारी सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बांदनवाड़ा निवासी गोरू नाथ और भिनाय निवासी कैलाश नाथ के रूप में हुई है। दोनों मोटरसाइकिल पर बिजयनगर की तरफ जा रहे थे। ट्रक चालक की लापरवाही व तेज गति के कारण हुए इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को भिनाय चिकित्सालय में रखा गया है, जहां गुरुवार सुबह पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News