आसींद में राष्ट्रीय राजमार्ग मरम्मत का आश्वासन, आंदोलन फिलहाल स्थगित

Update: 2026-01-04 11:30 GMT

आसींद मंजूर। कस्बे से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब 700 मीटर लंबे क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत को लेकर नगरवासियों को एक बार फिर भरोसा मिला है। नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों ने 15 जनवरी तक मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद नगरवासियों ने चल रहा आंदोलन फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया।


इससे पहले सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर नगरवासियों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा था। करीब सात दिन पूर्व कांग्रेस के युवा नेता दिनेश गुर्जर और निर्मल मेघवंशी ने नगरवासियों के साथ खून से पत्र लिखकर संबंधित विभाग को ज्ञापन सौंपा था। वहीं नगर की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने लोटन यात्रा निकालने की चेतावनी देते हुए उपखंड अधिकारी को समस्या से अवगत कराया था।



लगातार जनआंदोलन और बढ़ते दबाव के चलते नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों ने उपखंड प्रशासन के समक्ष 15 जनवरी तक सड़क निर्माण अथवा मरम्मत कार्य शुरू करने का समय मांगा। अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया। विभागीय आश्वासन के बाद नगरवासियों ने आपसी सहमति से आंदोलन को स्थगित कर दिया।नगरवासियों ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समय पर कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को फिर से तेज किया जाएगा।

Similar News