भीलवाड़ा। जिले की आसींद पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पड़ासोली क्षेत्र के पास नेखाड़ी की ओर खारी नदी क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान अवैध बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गईं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
आसींद थाना प्रभारी श्रद्धा पचोरी ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बजरी दोहन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई।
नदी में अवैध खनन
जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने लाया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।