भीलवाड़ा में नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सेमिनार और परामर्श शिविर आयोजित
भीलवाड़ा । सोशियल वेल्फेयर सोसायटी द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निशुल्क नशारोग एवं मनोरोग परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दाई हलिमा मैटरनिटी एवं जनरल हास्पिटल में एक नशारोग जागरूकता सेमिनार भी आयोजित किया गया।
सेमिनार में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ नसीम जहां ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित गणमान्य लोगों को नशे के प्रकार, नशे की लत के कारण, और इसके शरीर, परिवार, समाज तथा देश पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने नशे की बीमारी के उपलब्ध उपचारों के साथ रोगी, परिवार और समाज की अहम भूमिका को भी समझाया।
मुख्य अतिथि कैलाश विश्नोई, थानाधिकारी सुभाषनगर, ने कहा कि जहां नशा अधिक होता है वहां अपराध भी अधिक होते हैं। ऐसे जागरूकता सेमिनार से नशे के रोगी कम होंगे और अपराध दर में कमी आएगी, जिससे पुलिस विभाग का कार्यभार भी कम होगा। उन्होंने समाज से अपील की कि युवाओं को अच्छा वातावरण और खेल एवं मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे नशे की ओर आकर्षित न हों और समाज तथा देश की तरक्की में योगदान कर सकें।
वरिष्ठ अधिवक्ता कुणाल ओझा ने बताया कि बढ़ती नशे की लत अपराध की गंभीरता बढ़ा रही है और सहनशीलता घटा रही है। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल से दिशा और दशा दोनों बदल सकते हैं, मोबाइल की लत को नियंत्रित करना भी आवश्यक है, और बढ़ते नशे का परिणाम पूरे राष्ट्र को भुगतना पड़ रहा है।
सोसायटी के चेयरमेन मोहम्मद हनीफ रंगरेज ने सेमिनार के सभी वक्ताओं को माला, पगड़ी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। विशेष रूप से डॉ फरियाद मोहम्मद को सेमिनार, शिविर और अन्य समाज सेवा कार्यों के लिए माला और पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया।
