"
भीलवाड़ा सवाई भोज नगर की राम धाम बस्ती में आगामी 25 जनवरी 2026, रविवार को होने वाले भव्य व दिव्य विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर समाज जनों के साथ बैठक संपन्न हुई बैठक में आयोजन को सफल बनाने हेतु अलग-अलग कार्यों की समितियां बनाकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई आजाद नगर के सुखवाल भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता रामधाम बस्ती के अध्यक्ष व उद्योगपति श्री राजेंद्र प्रसाद ओस्तवाल ने की उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि हिंदू समाज को विराट संगठन में पिरोना आज की महती आवश्यकता है हिंदू समाज की विशेषता है कि वह संपूर्ण संसार को शांति, करुणा एवं अहिंसा के माध्यम से संपूर्ण विश्व का कल्याण करने के लिए इच्छुक है, किंतु इसके लिए शक्ति की साधना करना आवश्यक है बैठक में मुख्य वक्ता भीलवाड़ा विभाग सह कार्यवाह श्री भगवान दास जी जीनगर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संगठन पांच आयामों पर अधिक जोर दे रहा है जिनमें सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण का बचाव,स्वदेशी की प्रेरणा,नागरिक कर्तव्य,उन्होंने इन विषयों पर विस्तार से संबोधित करते हुए कहा कि इन परिवर्तनों से धीरे-धीरे समाज में बहुत बड़ा बदलाव आएगा, इसलिए इसका सभी को संकल्प लेना चाहिए स्वामी विवेकानंद जयंती पर कविता का पाठ कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त शिक्षाविद् एवं उपनिदेशक श्री प्रहलाद जी पारीक ने युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जी की जयंती) के अवसर पर एक सुंदर कविता प्रस्तुत की इस बैठक में सभी उप-बस्तियों के सह-संयोजक एवं समाज जनों की गौरवमयी उपस्थिति रही