भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शास्त्री नगर सी सेक्टर स्थित राजकीय विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया गया। इस दौरान बच्चों को पर्यावरण और पक्षी संरक्षण का संदेश देते हुए घातक चाइनीज मांझे का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने बच्चों को चाइनीज मांझे के उपयोग से होने वाले जान-माल के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई कि वे पतंगबाजी के लिए केवल सूती धागे का ही प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन सचिव पुष्पा मेहता ने व मीरा अध्यक्ष विमला रांका ने की । सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि सेवा कार्यों के तहत उपाध्यक्ष शीला जैन व संतोष सिंहवी द्वारा बच्चों को ठंड से बचाव के लिए मोजे व रुमाल वितरित किए गए। वहीं, 'फूड फॉर हंगर' की प्रभारी उषा डोसी व संतोष जागेटिया की ओर से बच्चों को गुड़-तिल के लड्डू बांटे गए। उपयोगी सामग्री और मिठाई पाकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक राजकुमार कांकरिया ने संस्था के इस नेक कार्य के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत में कोषाध्यक्ष सुधा बूलिया ने सभी दानदाताओं व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अर्चना सोनी, निशा सोनी, कुसुम चंडालिया सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।