नव निर्मित झूलेलाल मंदिर में पंच परमेश्वर मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 23 को
भीलवाड़ा। सिंधी समाज सेवा संस्थान (उत्तर क्षैत्र) द्वारा आर.सी.व्यास नगर स्थित सिंधु भवन परिसर में नव निर्मित झूलेलाल मंदिर में आगामी 22 व 23 जनवरी को पंच परमेश्वर मूर्तियों की दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के लिये संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों की बैठकों का दौर जारी है। अध्यक्ष लालचंद नथरानी ने बताया कि दि. 23 जनवरी को आराध्य देव भगवान झूलेलाल सहित राधा-कृष्ण, मातारानी, राम-दरबार व शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित कर उनकी पूरे विधि-विधान से प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। तत्पश्चात समाजजनों के लिये भण्डारा-प्रसादी का आयोजन रहेगा। महामंत्री सुनील हेमराजानी ने बताया कि दि. 22 जनवरी को पंच परमेश्वर प्रतिमाओं का अभिषेक एवं हवन-कीर्तन कर समाजजनों एवं महिलाओं की कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी।
शोभायात्रा के लिये महिलाओं एवं पुरूषों का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। शाम को बहराणा साहिब व प्रसादी का आयोजन होगा। साथ ही भजन मंडली द्वारा भगवान झूलेलाल एवं अन्य देवी-देवताओं की स्तुति में भजन इत्यादि गाये जा कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया जायेगा। इस पूरे कार्यक्रमों में पूजनीय संत-महात्माओं सहित समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों, मोतबिरों एवं विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का सानिध्य प्राप्त होगा।
मुख्य व्यवस्था प्रमुख तुलसीदास नथरानी ने समाजजनों से आह्वान किया कि इस आयोजन को भव्य स्वरूप देने के लिये सभी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है अतः सभी सेवाधारी बढ़-चढ़ कर पूर्ण सहयोग करें तभी कार्यक्रम सफल हो पायेगा। दो दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर सभी प्रमुख सेवाधारियों में दायित्वों का वितरण किया गया।
मीडिया प्रभारी पंकज हेमराजानी ने बताया कि संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी सच्चानंद दादलानी, चंद्र संगतानी, निर्मल आहूजा, वासुदेव मंघनानी, राजकुमार पहलवानी, प्रहलादराय जेठवानी, राजकुमार बदलानी, डा. गिरीश दत्ता, डॉ. वीरभान चंचलानी, एम.डी. राम, अनिल रहेजा, परमानंद लालवानी, दीपक गुरनानी, घनश्याम शामनानी, चंद्रप्रकाश मोतियानी, महेश नथरानी, दिलीप टिक्यानी, सतीश हेमराजानी, सूरज नथरानी, विजय टिक्यानी, ओमप्रकाश जेठानी, दीपेश दत्ता, ललित जेठानी, कमलेश जेठानी, विजय आहूजा सहित महिला मंडल की सदस्याएं सरला नथरानी, चित्रा बदलानी, कीर्ति संगतानी, डॉ. आशा दत्ता, ज्योति आसवानी आदि इक्त आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। इस दो दिवसीय समारोह के प्रति समाजजनों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है।