फ्लावर शो में स्कूल के बच्चों की रचनात्मकता का प्रदर्शन सैकड़ों स्कूल के बच्चों ने देखा फ्लावर शो
भीलवाड़ा | एम टी एम सोसाइटी में आयोजित फ्लावर शो में बच्चों की रचनात्मकता देखने को मिली। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने फूलों से आकर्षक संरचनाएँ तैयार कीं, जिन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी ने बताया कि इस फ्लावर शो का उद्योगपतियों द्वारा अवलोकन किया गया और उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
सचिव प्रियंका सोमानी ने बताया कि आज कुल 12 स्कूलों के बच्चों ने फ्लावर शो का भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने फूलों से बनी कलात्मक संरचनाओं और सजावटी डिज़ाइनों को नज़दीक से देखा। नियमित कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में संजय राठी ,हितेश तिवारी ,नवरतन जी, हेमल जी, हर्षा कटियार,सुशील डांगी, रेणू मानसिंहका,भूपेंद्र राणावत,कुसुम कोगटा ,रूपा परशुरामपूरियां,भारती शर्मा, मधु कोगटा,रेखा शर्मा,आशा खंडेलवाल,अंकुर जैन,हर्ष कटिहार,पूनम महादेव, हितेष तिवारी ,प्रतिभा मानसिंहका, बालकिशन,अमन सोनी,सुनील तलेसरा राजकुमार बंब ,आदि उपस्थित रहे.