भीलवाड़ा में गणतंत्र दिवस की रौनक, बाजारों में तिरंगे की धूम

Update: 2026-01-25 09:20 GMT


भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व को लेकर भीलवाड़ा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। शहर के प्रमुख बाजारों में तिरंगे की बिक्री तेज हो गई है और लोग अपने घरों, दफ्तरों तथा दुकानों को सजाने के लिए पूरे उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं।

सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, गोल प्याऊ चौराहा, आजाद चौक सहित कई इलाकों में दुकानों पर विभिन्न आकार और डिजाइनों के तिरंगे उपलब्ध हैं। दुकानदार कालू प्रजापत ने बताया कि इस बार झंडों के साथ छोटी झंडियां, चकरी और सजावटी तिरंगा सामग्री की भी अच्छी मांग देखने को मिल रही है।

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी अपनी पसंद के तिरंगे और सजावट का सामान ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोग केवल घरों और संस्थानों ही नहीं बल्कि अपने वाहनों पर भी तिरंगा लगाने के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं। इससे पूरे शहर में उत्सव और उल्लास का माहौल बना हुआ है।

ऐसी ही देशभक्ति और जनहित से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा

Similar News