ठेकेदारों ने भुगतान न होने पर जल आपूर्ति रोकने का ल‍िया निर्णय

Update: 2026-01-27 10:34 GMT

भीलवाड़ा। आसींद और बदनोर तहसील क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने की आशंका है। चंबल परियोजना के तहत काम कर रही पूगलिया कंपनी की ओर से 2 साल से भुगतान न किए जाने से नाराज ठेकेदारों और वॉटर सप्लाई मैन ने प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि अगले तीन दिनों में भुगतान नहीं हुआ, तो क्षेत्र के सभी गांवों की पेयजल आपूर्ति रोक दी जाएगी।

ठेकेदारों के अनुसार, आसींद और बदनोर क्षेत्र के गांवों में ईएसआर पानी की टंकी निर्माण, सीसी रोड मरम्मत, पाइपलाइन बिछाने और पानी की आपूर्ति का कार्य लगभग दो साल पहले पूरा हो चुका है। हालांकि, पूगलिया कंपनी ने अब तक इसका भुगतान नहीं किया है, जिससे ठेकेदारों और सप्लायरों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

ठेकेदारों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी एसडीएम को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदार और वॉटर सप्लाई मैन 24 जनवरी 2026 से धरने पर बैठे हैं। इस विरोध प्रदर्शन की खबरें मीडिया में भी प्रकाशित हुई हैं, लेकिन कंपनी या प्रशासन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है।

ठेकेदारों ने स्पष्ट किया कि यदि 27 जनवरी से 3 दिन की अवधि में भुगतान नहीं किया गया, तो वे सभी गांवों की जल आपूर्ति बंद करने को मजबूर होंगे। इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी अव्यवस्था की जिम्मेदारी पूगलिया कंपनी और प्रशासन की होगी।

फिलहाल, क्षेत्रवासियों में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंता का माहौल है। सभी की निगाहें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Tags:    

Similar News