भीलवाड़ा पुनीत जैन। जिले के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सालय महात्मा गांधी अस्पताल में आज जिला कलेक्टर चस्मीत सिंह सिद्धू ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में संचालित विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अलग अलग वार्डों का दौरा किया तथा दवा वितरण काउंटर पर जाकर मरीजों से बातचीत कर स्थिति जानी। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ से स्वास्थ्य सेवाओं, दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई तथा मरीजों की देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।
कलेक्टर सिद्धू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मरीजों को समय पर उपचार मिले और किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ करने पर भी जोर दिया।
स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी ऐसी ही खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा