श्री कामधेनु बालाजी मंदिर पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, विशेष आयोजन की तैयारियां तेज

Update: 2026-01-27 10:03 GMT

 भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया नगर क्षेत्र में कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध श्री कामधेनु बालाजी मंदिर में आगामी दिनों में पाटोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर मंदिर समिति, गौ सेवकों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर को हिंदुस्तान का प्रथम गो माता मंदिर माना जाता है, जहां गो माता के साथ गौ हनुमंत बालाजी का तेज और शिव परिवार की सौम्यता विराजमान है। एक ही परिसर में इन देवी देवताओं के दर्शन से भक्तों को विशेष आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है।

मंदिर सदस्य सोनू माली ने बताया कि पाटोत्सव के अवसर पर आयोजन को शांतिपूर्ण और भव्य स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की ओर से सभी धर्मप्रेमियों और गो भक्तों से इस पावन अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।

कोठारी नदी के तट पर स्थित यह स्थल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक वातावरण के लिए जाना जाता है। पाटोत्सव के दौरान यहां भक्ति और श्रद्धा की विशेष लहर देखने को मिलेगी। इस आयोजन को गौ सेवक सम्मेलन के रूप में भी विशेष तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें गायों की सुरक्षा, सेवा और संवर्धन के लिए समर्पित लोगों को एक मंच पर लाया जाएगा।

पाटोत्सव के अंतर्गत कई धार्मिक अनुष्ठान और भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया गया है। मंदिर समिति का कहना है कि यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा।

Similar News