अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने मे 02 साल से फरार वांछित मुल्जिम को किया गिरफतार

By :  vijay
Update: 2025-01-03 09:51 GMT

शक्करगढ़

शक्करगढ़ पुलिस ने अवेध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने में 2 साल से फरार चल रहे सोजीराम बंजारा को गिरफतार किया थाना प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में शक्करगढ द्वारा थाना की संयुक्त टीम का गठन कर थाना पण्डेर जिला भीलवाडा के प्रकरण संख्या 163/2022 धारा 8/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट में 04 किलोग्राम गांजा का विक्रय करने वाले मुल्जिम सोजीराम पिता प्यारीलाल उर्फ बिहारी लाल बंजारा उम्र 49 साल निवासी बंजारों का झुपडा लसाडिया थाना पण्डेर जिला भीलवाडा को गिरफतार किया आरोपी दो साल से फरार चल रहा था पुलिस टीम में थाना प्रभारी हेमराज मीणा , कांस्टेबल योगेश कल्याण एवम मनोज कुमार थे

Similar News