डीजे संचालकों को रात्रि 10 बजे बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने के लिए किया पाबंद
मांडलगढ़ (महावीर सेन) । पुलिस थाने परिसर में डीजे संचालकों के साथ पुलिस की बैठक में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक धमेंद्र सिंह के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक की और रात्रि 10 बजे बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने को लेकर पाबंद किया । साथ ही उत्त आदेशों की पालना नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही करने के लिए कहा। शिक्षण संस्थानों के पास डीजे संचालकों द्वारा ध्वनी प्रदूषण की जानकारी दी।
इस मौके थाना प्रभारी शंकर सिंह , डीजे संचालक लोकेश माली गेणोली , भेरुलाल गुर्जर ,होंडा , दिनेश जाट , मानपुरा , रामपाल गुर्जर होंडा , कैलाश तेली , महुआ , उदय लाल धाकड़, , खाचरोल , दीपक मेवाड़ा गेणोली , रामपाल तेली , लाडपुरा , नारायण सोनी भगवानपुरा सहित मौजूद रहे ।