श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में महिला के पेट से निकाली दस किलो वजनी गांठ

Update: 2025-07-16 08:08 GMT

भीलवाड़ा। तिलक नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक हॉस्पीटल में गायनिक सर्जन डॉक्टर कल्पना डामोर, स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सक डॉक्टर रेखा शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा एक महिला का सफल ऑपरेशन कर पेट से दस किलो वजन की गांठ निकाली l स्त्री एवं प्रस्तुति रोग चिकित्सक डॉक्टर रेखा शर्मा ने बताया कि रायपुर तहसील के मानसिंहपुरा ( मोखुन्दा ) ग्राम निवासी सोनू गुर्जर काफी दिनों से पेट दर्द से पीड़ित थी l वह सिद्धि विनायक हॉस्पीटल आई l जांच करने के बाद पाया कि उसके पेट में पोस्टीरियर वाल फाइब्रॉईड था l महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर बच्चेदानी को सुरक्षित बचाते हुए करीबन दस किलो वजन की गांठ को बाहर निकाल दिया गया l बच्चेदानी को पूर्ण रूप से बचाया गया जिससे महिला भविष्य में अपनी फैमिली के साथ आसानी से जीवन व्यतीत कर सके l महिला अभी पूर्णरूप से स्वस्थ है l

Similar News