वननेस वन" के तहत 11 अगस्त को होगा पौधारोपण
By : vijay
Update: 2024-08-08 11:02 GMT
भीलवाड़ा | संत निरंकारी मंडल ब्रांच भीलवाड़ा द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज पूज्य निरंकारी राजपिता के मार्गदर्शन से से *वननेस वन* के तहत 11 अगस्त रविवार को पुर रोड़ स्थिति विमल सागर स्कूल मंगलपुरा के पास में संत निरंकारी मंडल के श्रद्धालु भक्तों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा
स्थानीय भीलवाड़ा जॉन के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह ने बताया कि 11 अगस्त रविवार को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा देश भर में निरंतर चौथा पौधारोपण अभियान चलाकर लाखों की तादाद में पौधे लगाए जाएंगे
जिसकी निरंतर देख रेख की जाएगी
मीडिया सहायक लादूलाल ने बताया कि मिशन से जुड़े सेवादल, चैरिटेबल फाउंडेशन, एवं संगत के सदस्य द्वारा पौधारोपण किया जाएगा!