दशहरे पर बड़े मंदिर चारभुजा नाथ के लगेगा 111 किलो का छप्पन भोग

Update: 2024-10-08 09:26 GMT

भीलवाड़ा। श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में 12 अक्टूबर दशहरा के दिन भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन ,भीलवाड़ा की ओर से चारभुजा नाथ के 111 किलो का 56 भोग का विशाल आयोजन रखा गया है।

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से दशहरे के अवसर पर दूसरी बार विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत प्रातः 5:15 बजे चारभुजा नाथ के मंगला दर्शन के अवसर पर दुग्ध अभिषेक ,भजन गंगा एवं छप्पन भोग दर्शन प्रातः 9 से 12 बजे, 11:15 बजे शिखर पर ध्वजा अर्पण,12:15 बजे महा आरती इसके बाद प्रसाद वितरण होगा, एशोसीएशन के अध्यक्ष कपिल बाहेती सचिव मुकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष हलवाइयों द्वारा 111 किलो 56 भोग बड़े मंदिर की बगीची में तैयार किया जाएगा 10 अक्टूबर से ही छप्पन भोग बनाने की तैयारी शुरू कर देंगे छप्पन भोग के दिन पूरे निज मंदिर को आकर्षक फूलों से साजसज्जा कर सजाया जाएगा।

Similar News