
भीलवाड़ा | संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजा नाथ मृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर में कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर गोविंद पारीक की अध्यक्षता में मंदिर प्रांगण में संस्था की आम सभा हुई। मीडिया प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि पूर्व संध्या पर मंदिर को भव्य लाइटिंग कर आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। बुधवार 12 अप्रैल को मंदिर प्रांगण के बाहर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में रात्रि 08 बजे से संगीतमय सुंदरकांड किया जाएगा। रात्रि में महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। आम सभा में संस्था के उम्मेद सिंह राठौड़ तेजेन्द्र सिंह शक्तावत भैरू लाल पायक मिट्ठू लाल गोपाल पारीक चंद्र शेखर चौबे राहुल चास्टा कन्हैया लाल तेली शैतान सिंह राठौड़ मोहन लाल सोनी आदि मौजूद रहे।