भीलवाड़ा की 125 निजी कॉलोनियों में पानी संकट, हजारों परिवार परेशान, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Update: 2025-11-17 13:42 GMT

 भीलवाड़ा।वस्त्र नगरी भीलवाड़ा की लगभग 125 निजी कॉलोनियों में रहने वाले हजारों परिवार लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। कई कॉलोनियों में रोजाना पानी के टैंकर मंगवाकर परिवार अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं, जबकि मध्यम वर्गीय परिवार बोरिंग और टैंकर के सहारे दिन गुजारने को मजबूर हैं।

राजस्थान जन मंच के अध्यक्ष और भाजपा नेता कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा देशभर में उद्योग और धार्मिक महत्व के कारण तेजी से विकसित हो रहा है, लेकिन निजी कॉलोनियों में पानी की उपलब्धता आज भी सबसे बड़ी समस्या है। सोनी ने कहा कि संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक को हवा और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ मिलना उसका अधिकार है, पर भीलवाड़ा में हजारों परिवार इन मूल सुविधाओं से वंचित हैं।

इसी समस्या को लेकर राजस्थान जन मंच ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है, जिसमें चंबल का पानी निजी कॉलोनियों तक पहुंचाने के लिए स्थाई समाधान की मांग की है। सोनी ने सुझाव दिया है कि सरकार मॉनिटरिंग टीम का गठन कर तुरंत पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू करे, ताकि हजारों परिवारों को पानी की किल्लत से राहत मिल सके।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी की कमी के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है और कई बार विवाद की नौबत भी आ जाती है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करेगी। 

Similar News